एकता दिखाते हैं, चलो, तिरंगा लहराते हैं 🇮🇳 #HarGharTiranga महाअभियान के अंतर्गत अपने आवास पर तिरंगा फहराकर माँ भारती की शान में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीरों को नमन किया। जुड़िए राष्ट्रगौरव के इस महायज्ञ से…और अपने घरों को तिरंगामय कर दीजिए।
उत्तरप्रदेश में अनुराग ठाकुर जी द्वारा दिए गय चुनावी नारे जो काफ़ी प्रचलित हुए और विपक्षी दलो में मची खलबली । चुनावी कैम्पेन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी ने सपा को कटघरे मे खड़ा करते हुए नारा दिया था :- “साइकिल रखो नुमाइश में,कमल खिलेगा बाईस में”। जय जय श्री राम 🚩 भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद । अनुराग ठाकुर ज़िंदाबाद ।