Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

डाॅ.गंभीर सिंह जी ला जिताना हे अउ कमल छाप म बटन दबाना हे।

 मरवाही उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी डाॅ. गंभीर सिंह जी को भारी मतो से विजयी बनाने हेतु हमारे मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह जी की अपील ।  डाॅ.गंभीर सिंह जी ला जिताना हे अउ कमल छाप म बटन दबाना हे।

सशक्त भारत सशक्त भाजपा।।

लहर भी होगी, ललकार भी होगी  एक बार फिर चप्पे चप्पे मे भाजपा की सरकार होगी। @Tejasvi_Surya @vishnudsai @drramansingh @umusushant @RahulKothariBJP @abhilashBJPmp @AbhijatMishr  @ChouhanShivraj @myogiadityanath @JM_Scindia 

बिहार_चुनाव_२०२० #भाजपा_है_तो_भरोसा_है

हमारे प्रधान सेवक जी का स्वागत नंदन व अभिनंदन। भाजपा का एक ही मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास। देश में जातिगत राजनीति हो गई, सांप्रदायिक राजनीति हो गई, पहली बार विकास के आधार पर राजनीति अगर किसी ने की है तो मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने की है । #बिहार_चुनाव_२०२० #भाजपा_है_तो_भरोसा_है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी, बोध गया बिहार में ।।

 #WATCH  जब 15 साल लालटेन की सरकार (राजद सरकार) थी, तब 15 साल में मात्रा 90 हज़ार नौकरी दी और वो भी उन्हें दी जो उनकी पार्टी से संबंध रखते थे। भाजपा ने 15 साल में 6 लाख बिहार के नागरिकों को नौकरी दी ।। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस ||

  नेयं स्वर्णपुरी लङ्का रोचते मम लक्ष्मण   जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥ हे लक्ष्मण ! यह स्वर्णपुरी लंका मुझे (अब) अच्छी    नहीं लगती । माँ और मातृभूमि स्वर्ग से भी बडे होते है। विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर समस्त स्वयंसेवको को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

#HBDAY_AnuragThakur

  ऐश्वर्यमस्तु बलमस्तु राष्ट्रभक्ति सदास्तु॥ वन्शः सदैव भवता हि सुदिप्तोस्तु ॥ मेरे आदर्श, मार्गदर्शक, गुरु, अभिभावक, युवाओ के प्रेणा श्रोत, युवाओ हृदय के सम्राट केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट अफेयर्स् राज्यमंत्री आदरणीय श्री अनुराग ठाकुर जी को जन्मदिन की अशेष व हार्दिक शुभकामनायें।  मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ।  अपने पंख फैलाओ और अपनी आशाओं और सपनों के ऊपर चढ़ो। आप कल, आज और भविष्य की दुनिया के लिए एक अद्भुत नेता हैं।आप जिस प्रकार के व्यक्ति हैं, हम ईश्वर का धन्यवाद करते है।  @ianuragthakur @Anurag_Office